Taking to the micro-blogging site Twitter, Viru had posted an image from the 2012 Indian crime film 'Gangs of Wasseypur' where one of the lead actors had said 'Surrender Karne Aaye Hain'. The former vice-captain then added that Kohli & Co. have indeed surrendered as it was the earliest six wickets that they had lost in Test history. Nonetheless, the 2011 World Cup winner also added that the fans should have some hopes from the Indian team and should expect a miracle in the fourth innings.
टीम इंडिया की पूरी टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गयी. भारत की घटिया बल्लेबाजी से हर कोई दुखी है. आज तक क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. जब भारतीय टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गयी. भारतीय इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. ये सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 42 रनों पर टीम इंडिया ऑलरौत हुई थी. भारत की खराब बल्लेबाजी को लेकर हर कोई आलोचना और मजाक कर रहा है. इस लिस्ट में एक नाम वीरेंद्र सहवाग का भी है. भारतीय बल्लेबाजों की हालत देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तंज कसते हुए ट्वीट किया. 19 रन पर टीम इंडिया के छह विकेट गिरने के बाद सहवाग ने लिखा कि सरेंडर कर दिया यार. पर थोड़ी उम्मीद अभी भी करनी चाहिए, क्या पता, कुछ जादू हो जाए. वही ब्रेड हॉग ने लिखा कि संडे फ्री. यानी मुकाबला शनिवार को ही खत्म होने की उम्मीद की जा रही है.
#VirenderSehwag #TeamIndia #Adelaide